इस Article में Number System in Computer in Hindi (Computer Number System क्या है ?), Types of Computer Number System in Hindi ( Computer Number System कितने प्रकार के होते है ?) आदि के बारे में पढ़ेंगे।
Number System in Computer in Hindi
हम Computer में जो भी Data Enter किया जाता है। वो उसे Number में Convert कर देता है। क्युकी Computer केवल Binary number 0,1 को समझता है। इसलिए वो सारा Data Binary Number में Convert करता है।
Computer Number System Computer में Number को लिखने की एक प्रक्रिया है। प्रत्येक Number का एक base होता है,| और उस Number में प्रयोग किये जाने वाले Basic Digit की संख्या के बराबर होता है।
जैसे – 0,1,2,34,5,6,7,8,9
ये Decimal Number है। इनका Base 10 है। अब नीचे Number System को अच्छे से जानते है।
Types of Number System In Hindi
Number System 2 प्रकार के होते है।
- Non-Positional Number Systems
- Positional Number Systems
1. Non – Positional Number Systems
पहले समय में मानव गणना उंगलियों से करता था। पुराने लोग आज भी करते है। या वो गिट्टी , छड़ी आदि की सहायता से गणना करते है। उसमे कुछ वो Symbol या Digit का Use करते है। जैसे – I, 1, II2, III3, IIII4 आदि।
लेकिन इनको Computer नहीं समझ सकता है। इसलिए Computer में Arithmetic Operation perform कराने के लिए Positional Number System को Develop किया गया।
2. Positional Number Systems
Positional Number System में कुछ Symbols होते है। जिन्हे Digits कहा जाता है। जब ये लिखे जाते है तब इनकी Position को देखा जाता है। Position के अनुसार इनकी Value Represent होती है। Positional Number System ही Computer में प्रयोग होते है। ये कुछ इस प्रकार है।
- Binary Number System
- Octal Number System
- Decimal Number System
- Hexa-Decimal Number System
Binary Number System
Binary Number System में Value का Base 2 है। इसमें केवल 2 Digit होते है। 0,1 Computer System अपना सारा Data Binary में Convert करता है।
Example –
1020₂
101010₂
11₂
Octal Number System
Octal Number System में 8 Digit होते है। इसी कारण इन्हे Octal number कहा जाता है। जैसे -0, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7 Octal Number System का Base 8 होता है। इसका Largest Single Digit 7 है। इसमें 8 , 9 का प्रयोग नहीं होता है।
Decimal Number System
मानव जाती या हम अपने दैनिक जीवन में Decimal Number System का प्रयोग करते है। इसमें 10 Digit होते है। 0, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 इसमें Position के हिसाब से Value Represent होती है।
Example –
2586₁₀
920₁₀
525₁₀
Hexadecimal Number System
Hexadecimal Number System में 16 Number होते है। इसे 16 नंबर Base System भी कहा जाता है। इसमें 8 Digit decimal number System के होते है और 8 Alphabet होते है। जैसे – 0, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, A, B, C, D, E, F
उदहारण
1AF₁₆
19FDE₁₆