Break Statement in PHP in Hindi – PHP Break in Hindi इस Article में हम PHP के Break Statement के बारे में जानेगे। इस Article में हम PHP के Break Statement के बारे में जानेगे। PHP Break Statement का Use हम PHP Switch Statement in Hindi Tutorial में देख चुके है। लेकिन यहाँ पे उसकी पूरी तरह से जानकारी मिलेगी।
Break Statement in PHP in Hindi
PHP Loop में Break Statement का Use Loop चलते समय Jump लेने के लिए किया जाता है। इसके द्वारा Loop में कही पे भी हम Exit ले सकते है। जैसे Loop चल रहा हो। और उसमे हमें बीच में Exit कराना है। तो PHP Break Statement से कर सकते है।
<?php for ($x = 0; $x < 10; $x++) { if ($x == 6) { break; } echo "The number is: $x <br>"; } ?>
Output
The number is: 0 The number is: 1 The number is: 2 The number is: 3 The number is: 4 The number is: 5
यहाँ पे आप देख सकते है। ये 6 पे ही Break ले रहा है। क्युकी इसमें Break Statement का Use किया गया है।