इस Article में Types of Computer Based on Size in Hindi (आकर के आधार पर Computer के प्रकार ) पढ़ेंगे और जानेगे।
Types of Computer Based on Size
जब से Computer का अविष्कार हुआ है। तब से लेकर आज तक Computer के आकार, तेजी, Designs में परिवर्तन होता रहा है। इसी के आधार पर Computers को तीन भागो में विभाजित किया गया है।
- Based on Size
- Based on Purpose
- Based on Types
ये Computer के तीन आधार है। जिनमे Computers को विभाजित किया गया है। इस Article में हम Types of Computer Based on Size के बारे में जानेगे। बाकि के बाद में जानेगे। आकार के आधार पर Computers को चार भागो में बनता है। गया जिनके बारे में नीचे पूरी तरह से जानकारी दी गयी है।
- Mini Computers
- Micro Computers
- Mainframe Computers
- Super Computers
1. Mini Computer
Mini Computer Micro Computer और Mainframe Computer के बीच का Computer है | ये एक Small Type का Computer है | इस Computer का Size Small होता है| लेकिन इसमें Features सभी Large Computers के ही होते है | Mini Computer Multi User Operating System को Support करता है। जिसकी वजह से कई Mini Computer एक ही Operating System से चला सकते है।
Uses Of Mini Computer
इन Computer का अधिकतर Use Business में होता है।
ये Computer का Use Scientific Work के लिए होता है।
इन Computer का Use Transaction Processing के लिए होता है।
Features of Mini Computer
ये एक समय में कई कार्य कर सकता है।
ये Micro Computer से अधिक शक्तिशाली है।
ये Multi Processing Support करते है।
2. Micro Computer
Micro Computer सबसे कम आकार का कंप्यूटर है | इसमें एक CPU (Central Processing Unit) होता है | ये Computer इतने छोटे होते है इन्हे कही भी ले जाया जा सकता है। ये Personal Computer होते है।
Uses Of Micro Computer
इन Computer का आकार काफी छोटा होता है।
ये Single User के द्वारा Use किये जाते है।
इन Computers में बहुत से Software Use कर सकते है।
ये काम ऊर्जा ग्रहण करते है।
Features of Micro Computer
ये Computer Education के लिए Use किये जाते है।
ये Computer Medical Sector में Use किये जाते है।
ये Computer सभी Personal काम के लिए Use किये जाते है जैसे – Watching Video, Playing Games, Entertainment, Listen Music आदि।
3. Main Frame Computer
ये Computer Mini Computer और Micro Computer से आकार में बड़े तथा अधिक शक्तिशाली Computer होते है। इनकी Storage क्षमता भी काफी अधिक होती है और ये Data Processing काफी तेजी से करते है। ये एक से अधिक Operating System Support करते है तथा इन पर 100 से भी अधिक लोग एक साथ कार्य कर सकते है। इनका use Bank Sector आदि में अधिक किया जाता है। जहा हजारो transaction की process करनी होती है।
Uses Of Main Frame Computer
इन Computer का use Banking काम के लिए होता है।
ये Computer Military Work के लिए Use किये जाते है।
इन Computers का use इ-कॉमर्स Business के लिए किया जाता है।
ये काम ऊर्जा ग्रहण करते है।
Features of Main Frame Computer
इनकी Memory Capacity अधिक होती है।
इनकी Processing क्षमता अधिक होती है।
ये Computer Time Share भी कर सकते है।
ये 24 घंटे Work कर सकते है।
4. Super Computer
Super Computer दुनिया का सबसे बड़ा Computer है। लाखो Calculations Seconds में कर सकता है। इसकी कार्य करने की क्षमता बहुत अधिक होती है। Super Computer में हजारो Processor लगे होते है जिससे ये Billions और Trillions Processing Seconds में कर सकते है। ये Computer बहुत महंगे Computer होते है। इनका Use Scientific और Engineering Work के लिए किया जाता है।
Uses Of Super Computer
इनका Use Scientific Work के लिए होता है।
इनका Use Artificial Intelligence Agency में Robot development के लिए होता है।
ये Computer Data Mining के लिए Use किये जाते है।
ये Computer Whether Forecasting के लिए Use किये जाते है।
Features of Super Computer
इसमें काफी बड़ी संख्या में Processing Unit होते है।
इनकी Speed बहुत ही Fast होती है।
ये Computer Time Share भी कर सकते है।
ये 24 घंटे Work कर सकते है।